बीकानेर : अस्पतालों में कम होते रोगी दे रहे राहत की सांस, 327 नए मामले और 705 हुए रिकवर

बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में आ रही कमी ने अस्पतालों को भी राहत की सांस दी है। शनिवार को 327 नए मामले सामने आए और 705 रिकवर हुए है। पिछले एक सप्ताह में बीकानेर में सर्वाधिक पॉजिटिव 18 मई को 599 में आए थे। इसके बाद से यह संख्या लगातार कम हो रही है। हालांकि शनिवार का आंकड़ा शुक्रवार की तुलना में बढ़ा है फिर भी अस्पतालों में कम होते रोगी राहत की सांस दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जिले में ऑक्सीजन की खपत कम हुई है तो अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या में भी कुछ कमी आई है। ऐसे में चिकित्सकों का मानना है कि बीकानेर में कोरोना का पीक आकर निकल चुका है और अब धीरे धीरे हालात सामान्य होने की ओर है। हालांकि अब पोस्ट काेविड में ब्लैक फंगस म्यूकोरमाइकोसिस होने से हालात बिगड़ने का भय है।

बीकानेर में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन की खपत भी कम हुई है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जहां छह सौ रोगी ऑक्सीजन पर थे, यह संख्या घटकर 460 हो गई है। ऐसे में 140 ऑक्सीजन बेड्स फिलहाल खाली हो गए हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत भी कम हो गई है। प्राइवेट अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या पहले से कम हुई है। इन अस्पातलों में पहले जितने रेमडेसिविर की खपत थी, उससे करीब तीस प्रतिशत कम हो गई है। अब बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी भी नहीं रही। अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन मिल रही है और खपत से ज्यादा उपलब्धता भी बनी हुई है। वहीं प्राइवेट अस्पताल संचालकों को भी उनकी डिमांड के अनुरूप ऑक्सीजन दी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में रिकवरी रेट बढ़ने से यह हालात बने हैं।

राजस्थान में घटकर 10 फीसदी पर आई संक्रमण दर, मिले 6103 नए मरीज, 115 लोगों की मौत

कोरोना का संक्रमण राजस्थान में नियंत्रण में आता दिखाई दे रहा हैं जहां शनिवार को 39 दिन बाद संक्रमण की दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई और राज्य में 6103 नये मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम नये केस मिले है। वहीं 33 में से 26 जिले ऐसे है, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से भी नीचे रही है। राज्य में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के केस कम आ रहे है उसकी तुलना में मौत की संख्या अभी भी ज्यादा है। शनिवार को 115 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसमें जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, पाली, अलवर में 7-7 और भरतपुर जैसलमेर में 5-5 मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत हुई है।