सवाई माधोपुर : नए कोरोना मरीज के मुकाबले 262 फीसदी लोग हुए रिकवर, दो की मौत

शुक्रवार को जिले में कोरोना को लेकर राहत की खबर आई हैं जहां नए कोरोना मरीज के मुकाबले 262 फीसदी लोग रिकवर हुए हैं। शुक्रवार को जिले की लेब में 1392 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 325 कोरोना पॉजिटिव निकले। शुक्रवार को पॉजिटिव आए केसों से ढाई गुने से अधिक 852 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर रिकवरी दर्ज की। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2391 है। जिले में शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से दो मौत भी दर्ज की गई।

पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में सवाई माधोपुर में 122, गंगापुर में 75, बौंली में 75, खंडार में 29 एवं बामनवास क्षेत्र में 24 थे। पॉजिटिव की दर 23.35 प्रतिशत रही। फिलहाल जिला अस्पताल में कोविड जांच लेब में तीन जांच मशीनें संचालित है। इसके अलावा लाइसिस की अतिरिक्त मशीन भी स्थापित की गई है। जिससे कोविड सेंपल की जांच की पैंडेन्सी शून्य कर दी गई है।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।