उदयपुर में घटने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 32 नए संक्रमितो के मुकाबले 104 रोगी हुए स्वस्थ

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना की रफ्तार अब थमती नजर आ रही हैं जहां हर दिन आने वाले कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित 32 मरीज सामने आए। उदयपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटने लगी है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोनावायरस ग्रसित 104 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या घटकर 470 ही रह गई है। जो पिछले 3 महीने में अब तक की सबसे कम है। उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हजार 19 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 54 हजार 842 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जो कुल संक्रमित मरीजों का 98% है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि फिलहाल संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमें और अधिक सजग और सावधान रहना होगा। क्योंकि इन दिनों एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में मामूली तबीयत खराब होने पर भी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें और सावधानी बरतें।

राजस्थान में दस हजार के करीब पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

कोरोना लहर के कहर के बीच राजस्थान के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 538 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 23 लोगों ने दम तोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी चल रही है। वहीं, राहत की बात यह है कि गुरुवार को भी 19 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। बारां व जालौर जिले में एक भी मौत नहीं हुई और ना ही कोई पॉजिटिव केस नजर आया। वहीँ गुरुवार को 2268 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10079 ही बचे हैं।