दिल्ली में एक फिर आया कोरोना मामलों में उछाल, संक्रमण दर में भी हुआ इजाफा, नहीं हुई कोई मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ाते हुए संक्रमण दर में उछाल के साथ मामलों में इजाफा हुआ हैं। हांलाकि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई हैं। राहत की खबर है कि 17 सितंबर के बाद से अब तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बीते दिन सोमवार को दिल्ली में 50367 सैंपल की जांच में 0.06 फीसदी संक्रमण के साथ 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीन दिन बाद दिल्ली में फिर से नए संक्रमित मरीजों की संख्या 30 पार हुई है। बीते 23 सितंबर को एक दिन में 48 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, लेकिन इसके बाद 24 को 24, 25 को 27 और 26 सितंबर को 29 नए मरीज सामने आए थे। बीते 24 घंटों में 37 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया।

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 366 हो चुके हैं जिनमें से 107 मरीजों का इलाज उनके घरों में चल रहा है। इनके अलावा 220 मरीजों का इलाज उनके अस्पतालों में चल रहा है। वहीं सात मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोविड निगरानी केंद्रों में रखा है। नए मामले मिलने के बाद भी कंटेनमेंट जोन की संख्या में गिरावट आई है। एक दिन पहले तक राजधानी में 98 इलाके कंटेनमेंट जोन में थे लेकिन अब इनकी संख्या 93 दर्ज की गई है। बहरहाल हर दिन नए मामले सामने आने की वजह से दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1438746 हो चुकी है जिनमें से 1413295 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 25085 लोगों की अब तक मौत हुई है।