दिल्ली : 367 कोरोना सक्रिय मरीज जिसमें से 244 अस्पतालों में, 6 दिन से नहीं हुई किसी मरीज की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अब ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा हैं जहां बीते 6 दिन से किसी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। वहीँ सोमवार को 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 16 रही। फिलहाल 367 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 81 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 244 मरीज हैं। कोविड केयर केंद्रों में तीन रोगी भर्ती है। दिल्ली में कुल संक्रमण दर 5.52 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,991 हो गई है। इनमें से 14,12,542 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,082 है। पिछले 24 घंटे में 54,611 टेस्ट किए गए हैं। रोजाना के मुकाबले जांच की संख्या करीब 20 हजार कम रही। कुल हुई जांच में 45,524 आरटी-पीसीआर से और 9087 एंटीजन से हुए हैं। कंटेनमेंट जोन 133 हैं।

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 8343 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अबतक कुल एक करोड़ 40 लाख 88 हजार वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से एक करोड़ 27 हजार को पहली और 40 लाख 62 हजार को दूसरी खुराक लग गई है। दिल्ली में करीब 67 फीसदी पात्र आबादी को टीका लग गया है।