दिल्ली : सोमवार के मुकाबले अधिक दर्ज किए गए नए मामले और मौत के आंकड़े, 316 संक्रमित और 41 ने गंवाई जान

राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब राहत मिलने लगी हैं जहां रोज सामने आने वाले संक्रमितो में कमी के साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम होता जा रहा हैं। मंगलवार की बात की जाए तो 316 नए मरीज मिले जबकि 41 की मौत हो गई। लगातार गिरावट के बीच सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के नए मामले और मौत के आंकड़े अधिक दर्ज किए गए। वहीँ 521 स्वस्थ भी हुए। अब सक्रिय मरीज 4962 रह गए हैं। विभाग के अनुसार, रविवार को 71879 टेस्ट हुए, जिसमें 0.44 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 48574 और रैपिड एंटीजन से 23305 जांच की गई।

दिल्ली में अब तक 14,29,791 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,00161 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,668 मौतें हो चुकी हैं। मृत्युदर बढ़कर 1.73 फीसदी हो गई है। इनमें से अस्पतालों में 2613 मरीज भर्ती हैं। दो महीने बाद अस्पतालों में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या तीन हजार से कम हुई है। कोविड केयर केंद्र में 138 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 100 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 1795 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। दिल्ली में अभी तक एक करोड़ 98 लाख 93 हजार टेस्ट हो चुके हैं। कुल संक्रमण दर 7.19 प्रतिशत है।