श्रीगंगानगर : 6142 तक पहुंच चुकी एक्टिव रोगियों की संख्या, 302 नए मरीज, 10 की गई जान

शुक्रवार को जिले में 302 नए कोरोना राेगी मिले और 10 रोगियों की मौत हो गई। नए रोगी संख्या की अपेक्षा कहीं कम महज 144 रोगी ही डिस्चार्ज किए गए। एक्टिव रोगियों की संख्या 6142 तक पहुंच चुकी है। मई महीने में कोरोना रोगियों की संख्या 5522 तक पहुंच चुकी है। अब मिले कोरोना रोगियों का आंकड़ा भी 15229 हो चुका है। जिला अस्पताल व 5 अन्य कोविड अस्पतालों में 409 ऑक्सीजन बेड स्वीकृत हैं। शुक्रवार को सभी बेड फुल थे। एक भी बेड खाली नहीं था। शुक्रवार शाम तक जिला अस्पताल के पीएमओ ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि हर रोगी को जिला अस्पताल रेफर करने से व्यवस्था बिगड़ती है। यहां गंभीर रोगी को ही रेफर किया जाना चाहिए।

जिला अस्पताल के डाॅक्टर्स ने गुरुवार रात जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन से मिलकर अस्पताल में रोगियों की संख्या ज्यादा और संसाधन कम होना बताते हुए इलाज व्यवस्था प्रभावित होने से अवगत करवाया था। इसका असर शुक्रवार रात हुआ। हनुमानगढ़ रोड स्थित जनसेवा अस्पताल की पहली मंजिल पर अब 100 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। इससे यहां सरकारी अस्पताल पर लोड कम होगा। सीएमएचओ डा.गिरधारीलाल मेहरड़ा ने बताया कि 100 बेड के इस अस्पताल में जिलेभर के विभिन्न अस्पतालों से 21 डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति यहां की गई है। अति. सीएमएचओ डा.मुकेश मेहता रोस्टर से इनकी ड्यूटी लगाएंगे। एक-दो दिन में यह नया अस्पताल शुरू होगा।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।