बीकानेर : 30 नए संक्रमितो के मुकाबले 55 रोगियों ने किया रिकवर, चार सौ से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

जिस गति से अन्य शहरों में कोरोना खत्म हो रहा हे, उस गति से बीकानेर में ग्राफ नीचे नहीं उतर रहा है। राज्य के कई जिलों में अब सिंगल डिजिट में ही कोरोना रोगी रह गए। बीकानेर में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या महज 30 रही। सुबह की पहली रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव आए थे लेकिन शाम को यह संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई। अच्छी खबर ये है कि बीकानेर में बुधवार को 55 रोगियों ने रिकवर किया तो पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या में कमी आई। अब यहां 191 संक्रमित ही भर्ती है। बीकानेर में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। एक बार दस हजार तक पहुंचे एक्टिव केस की संख्या अब 395 रह गई है। होम कोरेंटाइन संक्रमित भी अब 199 है। ऐसे में पिछले दो महीने के सबसे कम एक्टिव केस बीकानेर में रह गए हैं।

मंगलवार को लिए गए सैंपल की बुधवार को आई रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में छह पॉजिटिव केस आए हैं, जबकि यहां से करीब 170 सैंपल लिए गए थे। ना सिर्फ पॉजिटिव केस कम हुए हैं बल्कि सेम्पल भी बहुत कम आ रहे हैं। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 57 टेस्ट किए गए। इनमें महज दो पॉजिटिव आए हैं। एक मुरलीधर व्यास नगर और दूसरा रामपुरा बस्ती में संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में ठुकरियासर में एक पॉजिटिव केस मिला है। श्रीडूंगरगढ़ के ही सेरुणा में भी एक पॉजिटिव है। यह बीस वर्षीय युवक है। नोखा में अब तक एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है हालांकि यहां के तीन सैंपल की जांच फिर से हो रही है। ऐसे में एक पॉजिटिव मिल सकता है। यह तीनों सेम्पल नोखा कस्बे के वार्ड 42, 35 और बीस के निवासी है। शहर की डिस्पेंसरी में सबसे ज्यादा पॉजिटिव दे रहे फोर्ट डिस्पेंसरी में बुधवार को यह संख्या शून्य रही।

राजस्थान में केवल जयपुर ने लगाया संक्रमण का शतक, 15 जिलों में एक भी मौत नहीं

राजस्थान में कोरोना महामारी अब काबू में होती नजर आ रही हैं जहां संक्रमण की की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। राजस्थान में बुधवार को 520 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके अलावा 30 मौत भी हुई। वहीँ 2282 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। राजस्थान में अब 11,832 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 47 हजार 932 सैंपल लिए गए। जबकि 520 केस नए केस आए। ऐसे में प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.94 फीसदी हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 15 जिलों में एक भी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई। इनमें धौलपुर और बारां ऐसे जिले हैं। जहां कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया और ना ही किसी मरीज की मौत हुई।