भरतपुर : तीन युवकों ने हमला कर काटा गला, लहूलुहान हालत में खून से हमलावरो के नाम लिखता रहा पीड़ित

भरतपुर के रुदावल के खेरिया में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमें रात 12।30 बजे आईटीआई काॅलेज के कमरे में सो रहे युवक का तीन लोगों ने हमला कर गला काट डाला और उसे मृत समझकर चले गए। लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बचाई जा सकी। पीड़ित को डर था कि उसकी मौत होने के बाद हमलावर बच ना जाए इसलिए वह लहूलुहान हालत में भी जमीन पर आरोपियों के नाम लिखता रहा। तीनों हमलावर युवक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। रुदावल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। उनके परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इससे जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।

एसएचओ मनीष शर्मा ने बताया कि घायल खेरिया निवासी भानू शर्मा (20) है। रात साढ़े 12 बजे गांव के ही नवीन, सोनू व उनके पिता रामकुमार कमरे में आए। इन्होंने उसके कमरे का गेट खुलवाया। जैसे ही भानू ने दरवाजा खोला सोनू ने उसका मुंह बांध दिया। रामकुमार और नवीन ने धारदार हथियार से उसके हाथ व गला रेत दिया। घायल भानू के पिता उत्तम शर्मा ने बताया कि तीनों हमलावर उनके पड़ाेसी हैं। इनका काॅलेज के बगल में स्कूल और घर है। नवीन से जान-पहचान का होने के कारण भानू ने रात में दरवाजा खोल दिया था। हमले के बाद आरोपी जाते समय भानू का मोबाइल तोड़कर कमरे की बिजली बंद कर गए।