सवाई माधोपुर : लगातार घटता जा रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, जिले में केवल 18 सक्रिय मामले

कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा हैं जहां आंकड़ों में लगतार कमी दर्ज की जा रही हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 3 नये केस सामने आये हैं। इसके साथ ही 4 पॉजिटिव रिकवर भी हो गये, इसके बाद अब जिले में केवल 18 कोरोना पॉजिटिव बचे हैं। शुक्रवार को मिले पॉजिटिव केस में से सवाईमाधोपुर ब्लॉक के 2 तथा बौंली ब्लॉक का 1 केस है। शुक्रवार को कुल जांचे गये 130 सैम्पल में पॉजिटिविटी दर 2.31 प्रतिशत रही।

जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के लिए समुचित व्यवस्था एवं प्रयास किए जा गये है। जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट, प्रशासन के अधिकारी, ग्राम स्तर पर कोर कमेटियों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चैन को तोडने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया है। जिसके अब सुखद परिणाम सामने आने लगे है। जिससे जिले वासियों में सकारात्मक माहौल बना है।

कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना की दूसरी लहर अब अपना प्रभाव कम करती हुई नजर आ रही हैं जहां दूसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 500 से कम नए केस मिले हैं। बात करें शुक्रवार के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में यह पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा। राजस्थान में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे 9,023 पर पहुंच गए हैं। रिकवर मरीजों की संख्या अब भी हर रोज एक हजार से ज्यादा रहती है। शुक्रवार को भी 1,475 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। कल सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, जबकि पूरे राज्य में 27 मरीजों ने दम तोड़ा है।