भरतपुर : संक्रमण जरूर घटा लेकिन मौतें अभी भी जारी, फिर दिखी लोगों की लापरवाही

भरतपुर में कोरोना दम तोड़ता दिखाई दे रहा हैं जहां मंगलवार को जिले में केवल 3 कोरोना पोजिटिव आए हैं। कोरोनो से दो की मौत हो गई। जबकि 48 रिकवर हुए है। इसके बाद सक्रिय मामले सिर्फ 187 ही बचे हैं। जिले में इस समय संक्रमण की दर 5.80 प्रतिशत है। और रिकवरी रेट 97.74 प्रतिशत है। अगर जिले में अभी तक कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर की बात करें तो चिकित्सा विभाग ने अभी तक 3 लाख 37 हज़ार 184 सैंपल ले चूका है। जिसमें से 19 हज़ार 5 सौ 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे और पूरे कोरोना काल में 255 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

भरतपुर के बाज़ारों को अनलॉक होते ही बाज़ारों में भारी भीड़ देखने को मिली। बाज़ारों की हालत देख ऐसा लगा की जैसे कोरोना पूरी तरह ख़त्म हो गया है इसके अलावा अनलॉक के पहले दिन ही प्रशासन की भी ज्यादा सख्ती देखने को नहीं मिली जबकि नगर निगम के पास कोरोना की गाइडलाइंस पालना करवाने की जिम्मेदारी है उसके बाद भी नगर निगम का कोई भी अधिकारी बाज़ारों में दिखाई नहीं दिया।

राजस्थान में पिछले 77 दिन के सबसे कम कोरोना रोगी, 26 जिले ऐसे जहां 20 से भी कम मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगने लगी हैं जहां बीते दिन मंगलवार को पिछले 77 दिन के सबसे कम 529 रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीँ मंगलवार को 2617 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 13,624 पर आ गई है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार दो जिलों बांसवाडा और डूंगरपुर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। दूसरी लहर की शुरूआत ही डूंगरपुर जिले से हुई थी। 26 जिले ऐसे भी है, जिनमें 20 से भी कम मरीज मिले है। केवल जयपुर में ही सबसे ज्यादा 141 कोरोना के नए मरीज मिले है। उदयपुर में 42 अलवर में 61 हनुमानगढ़ में 38 रोगी मिले। प्रदेश के दूसरे सबसे संक्रमित जिले जोधपुर में मंगलवार को मात्र 12 रोगी मिले जो अब तक के सबसे कम है।