उदयपुर : संक्रमण कम होने के साथ अब घट रहे एक्टिव केस, 3 कोरोना मरीजों की हुई मौत

उदयपुर में संक्रमण कम होने के साथ अब एक्टिव केस भी घटने लगे हैं। सोमवार को 3 नए रोगी मिले। इससे पहले उदयपुर में 12 जुलाई 2020 को कोरोना के तीन केस मिले थे। साेमवार काे जिले में 270 एक्टिव केस ही बचे। इनमें से 103 होम आइसोलेशन में हैं और 173 कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। एक और राहत की बात यह है कि साढ़े तीन महीने बाद ग्रामीण क्षेत्र से कोई नया रोगी संक्रमित नहीं मिला और दाे दिन से संक्रमण दर 0.58% पर है।

राहत के बीच चिंता इस बात की है कि मौतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को अस्पतालों में भर्ती 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। 14 दिनों में 72 लाेग दम ताेड़ चुके हैं और डेथ रेट काेराेना काल के सबसे संक्रमित महीनों अप्रैल और मई से भी सबसे ज्यादा है। मई में जहां 3.50% की मृत्यु दर से 731 मरीजों की माैत हुई थी, वहीं अप्रैल में मृत्यु दर 1.34% ही थी।

राजस्थान में कम हुए कोरोना के मामले लेकिन एक बार फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा

कोरोना के नजरिए से राजस्थान में राहत की खबर है। राजस्थान में कोरोना के मामले कम हुए लेकिन एक बार फिर मौतों का आंकड़ा बढ़ा हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 277 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई। आज पूरे राज्य में कोरोना से बीमार 1231 मरीज ठीक हुए। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई। प्रदेश में अब केवल 6467 एक्टिव केस ही बचे है। राजस्थान की कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक पूरे राज्य में 9 लाख 49 हजार 961 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जबकि इनमें से 8842 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 लाख 34 हजार 652 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी पर पहुंच गई।