जयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, किडनैप कर लूट करने वाली गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने किडनैप कर लूट की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ा है। गैंग के तीन बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं, जबकि 2 फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। गैंग के बदमाश लोगों को मारपीट कर जबरन बोलेरो में बैठाकर किडनैप करते थे और फिर चलती गाड़ी में पिस्तौल के दम पर रुपए लूटने के बाद रास्ते में उतार कर फरार हो जाते थे। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।

DCP (ईस्ट) ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- आरोपी लेखराज गुर्जर (20) पुत्र चतर सिंह निवासी लालसोट (दौसा), भीम सिंह गुर्जर (19) पुत्र सुग्रीव गुर्जर निवासी लालसोट (दौसा) और सुरेन्द्र गुर्जर (19) पुत्र सुग्रीव गुर्जर निवासी गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) को अरेस्ट किया है। 25 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-18 प्रताप नगर निवासी अर्जुन सिंह के साथ वारदात की गई थी। बाइक से जाते समय अर्जुन सिंह से एक लड़के ने लिफ्ट मांगी। लिफ्ट देने के लिए बाइक पर बैठाकर कुछ दूरी पर पहुंचा था कि लड़के के साथियों ने बाइक के आगे बोलेरो लगाकर उसको रोक लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए उसको गाड़ी में बैठा लिया।

यादव ने बताया- बदमाशों ने अर्जुन सिंह से चलती बोलेरो में पिस्तौल दिखाकर 25 हजार रुपए ऑनलाइन मंगवाए। रुपए वसूलने के साथ मोबाइल छीनकर उसे लालसोट के पास छोड़कर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेजों को खंगाला। टेक्निकल टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर तीनों बदमाशों को अरेस्ट किया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथी रामधन उर्फ रामू और सचिन गुर्जर के साथ प्लानिंग कर दौसा से बोलेरो लेकर जयपुर आए। यहां 6 दिन में किडनैप कर लूट की 3 वारदातें की। डीसीपी ईस्ट ने बताया- पुलिस फरार बदमाशों की तलाश के साथ वारदात में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी बरामद करने का प्रयास कर रही है।