जयपुर : 500 से नीचे आया एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, 0.7% पर पहुंची संक्रमण दर

कोरोना की दूसरी लहर शांत पड़ती जा रही है। हर दिन संक्रमित मरीज और मौतों का आंकड़ा भी कम होता जा रहा है। कोरोना के मंगलवार को 29 केस आए हैं, इसमें गाेविंदगढ़ और कोटपूतली में 4-4 केस सामने आए हैं। कई इलाकों में एक भी केस नहीं आए हैं। वहीँ बीते दिन एक मरीज ने अपनी जान गंवाई हैं। 114 मरीजो ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद जयपुर में सिर्फ 472 एक्टिव मरीज बचे हैं।

राजधानी में सिर्फ 472 मरीज ही एक्टिव हैं। 7 दिन में 43755 सैम्पलिंग हुई और इनमें पाॅजिटिव सिर्फ 310 मरीज ही मिले। संक्रमण दर केवल 0.7 फीसदी रही। हालांकि अप्रैल-मई की तुलना में सैम्पलिंग में कमी आई है। उस समय हर दिन 11-12 हजार सैम्पलिंग हाे रही थी और अब औसतन राेजाना 6 से 7 हजार सैम्पलिंग ही हाे रही है।

राजस्थान के 30 जिलों में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत जबकि 11 में कोई संक्रमित नहीं

प्रदेश में कोरोना से स्थिति संभालती हुई नजर आ रही हैं हैं जहां बीते दिन मंगलवार को 33 में से 30 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सिर्फ जयपुर, जोधपुर और दौसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीँ संक्रमण का आंकड़ा भी गिरते हुए 137 पर पहुंच गया जो कि 42988 सैंपल की जांच में सामने आया हैं। जबकि बीते दिन 437 लोग कोरोना से रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2388 बची है। प्रदेश में अब तक कुल 951393 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। यहां 1.54 करोड़ सैंपलिंग की जा चुकी है।