राजस्थान में फिर बढ़ी कोरोना से चिंता, 62.70% नए मरीजों में हुआ इजाफा, इकाई के अंक में पहुंचा मौतों का आंकड़ा

कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं हैं और प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 62.70 प्रतिशत मरीज बढ़ने से चिंता बढ़ गई हैं। मंगलवार को राजस्थान में 172 रोगी मिले थे, जो बुधवार को बढ़कर 280 हो गए। हालांकि राहत यह रही कि इस दौरान मौतों की संख्या में गिरावट देखी गई और मौतों का आंकड़ा इकाई के अंक में पहुंच गया। 928 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.54 प्रतिशत है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 5 हजार से नीचे 4,962 रह गए हैं। 24 घंटों के दौरान 43972 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत रही है।

जयपुुर में सबसे ज्यादा 58 नए संक्रमित मिले, लेकिन अच्छी बात यह है कि लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं हुई। अलवर में 49, हनुमानगढ़ में 30 और जोधपुर में 15 रोगी मिले। बीकानेर में 3, श्रीगंगानगर और उदयपुर में 2-2 लोगों ने दम तोड़ा। 28 जिलों में कोई मौत नहीं हुई। बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर और टोंक जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो बीकानेर 3, गंगानगर और उदयपुर 2-2 सहित चित्तौडगढ़ और प्रतापगढ़ जिले में 1-1 मौत दर्ज की गई है। वहीँ अजमेर 12, अलवर 49, बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 8, भरतपुर 1, भीलवाड़ा 5, बीकानेर 12, बूंदी 1, चित्तोडगढ़़ 1, चूरू 4, दौसा 4, गंगानगर 14, हनुमानगढ़ 30, जयपुर 58, जैसलमेर 2, झालावाड़ 8, झुंझुनूं 5, जोधपुर 15, करौली 1, कोटा 6, नागौर 2, पाली 8, प्रतापगढ़ 3, राजमसंद 2, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 11, सिरोही 10, उदयपुर 6 संक्रमित मिले है।