बीकानेर : दो महीने में पहली बार मिले इतने कम संक्रमित, शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में आए सिर्फ 28 मरीज

जिले में कोरोना के आंकड़े अब कम होते नजर आ रहे हैं जहां शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में दो महीने में पहली बार संक्रमितो का इतना कम आंकड़ा आया हैं। शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ 28 नए संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में बीकानेर के कोविड ओपीडी से केस कम हो गए। ऐसा भी नहीं है कि यहां जांच के लिए कोई आनाकानी की जा रही है। अब जांच के लिए कतार भी नजर नहीं आ रही है। दोनों ओपीडी के बाहर पिछले महीने भारी भीड़ नजर आती थी।

बीकानेर व गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव केस अब सिंगल डिजिट में सिमट गए हैं। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल से शुक्रवार को महज तीन केस पॉजिटिव मिले हैं। पिछले दो महीने में यह सबसे कम आंकड़ा है। गंगाशहर से ही दूसरी लहर के रोगी आना शुरू हुए थे। वहीं बीकानेर सैटलाइट अस्पताल में सिर्फ चार पॉजिटिव केस आये हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें मेघासर गांव से एक साथ पांच पॉजिटिव केस आए हैं। यहां यहां 18 व 17 साल के दो युवकों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। इसके अलावा चांडासर गांव में भी कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं। एक चिंता की बात ये भी है कि मिल्ट्री एरिया अभी पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। औसतन हर रोज दो रोगी यहां पहुंच रहे हैं। पूनरासर गांव में भी चार केस पॉजिटिव है।