बीकानेर : कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी, सुबह के मुकाबले शाम की रिपोर्ट में आए ज्यादा संक्रमित

कोरोना का दौर जारी हैं जहां आए दिन आंकड़ों का गणित अपना खेल दिखा रहा है. बीकानेर में कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां सुबह की रिपोर्ट में ज्यादा संक्रमित मिलते थे. वहीँ उसके उलट सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ 13 मरीज मिले जबकि शाम कि रिपोर्ट आने के बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 28 पर पहुंच गया. उम्मीद की जा रही थी कि शाम तक बीस से ज्यादा आंकड़ा नहीं होगा। इसके विपरीत सुबह से ज्यादा 15 पॉजिटिव शाम को आये हैं। लंबे समय बाद आज रिकवरी से ज्यादा पॉजिटिव केस रहे। शुक्रवार को रिकवर होने वाले रोगियों की संख्या 26 ही थे, जबकि पॉजिटिव का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया। ऐसे में पीबीएम अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के भर्ती के होने का सिलसिला अभी भी जारी है, हालांकि यहां भर्ती रोगियों की संख्या अब 170 ही रह गई है। बीकानेर में कुल एक्टिव केस अब 368 है, जो कल के मुकाबले ज्यादा है।

शुक्रवार की एक दुखद खबर ये भी है कि दिनभर में चार कोरोना रोगियों की मौत हो गई। इन रोगियों में सबसे ज्यादा पीबीएम अस्पताल में लिए गए सेम्पल में निकले हैं। शहरी डिस्पेंसरी में अब इक्का-दुक्का संक्रमित ही सामने आ रहे हैं, वहीं ग्रामीण डिस्पेंसरी में भी रोगी शून्य हैं।​​​​​ श्रीडूंगरगढ़ हॉट स्पॉट रहा है, लेकिन शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या जीरो है। वहीं आज मिलिटरी हॉस्पिटल में भी कोई पॉजिटिव केस नहीं आने की अच्छी खबर भी है।

जस्सूसर गेट स्थित सेटेलाइट अस्पताल से एक ही दिन में दो सौ से जयादा पॉजिटिव आने का सिलसिला कई दिनों तक चला था, अच्छी खबर है कि अब यहां एक भी पॉजिटिव नहीं आ रहा है। इसी तरह गंगाशहर में भी एक ही पॉजिटिव है। जयनारायण व्यास कॉलोनी, गांधी नगर व रानी बाजार में दो-दो पॉजिटिव हैं, जहां अभी सख्ती रहनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीडूंगरगढ़ में पॉजिटिव की संख्या शून्य पर पहुंच गई है।

कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना की दूसरी लहर अब अपना प्रभाव कम करती हुई नजर आ रही हैं जहां दूसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 500 से कम नए केस मिले हैं। बात करें शुक्रवार के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में यह पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा। राजस्थान में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे 9,023 पर पहुंच गए हैं। रिकवर मरीजों की संख्या अब भी हर रोज एक हजार से ज्यादा रहती है। शुक्रवार को भी 1,475 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। कल सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, जबकि पूरे राज्य में 27 मरीजों ने दम तोड़ा है।