दिल्ली में आठ दिन बाद फिर हुई कोरोना से मौत, मिले 28 नए रोगी जबकि 22 हुए स्वस्थ

राजधानी दिल्ली में कोरोना का साया एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है क्योंकि आठ दिन बाद फिर कोरोना से मौत हुई हैं। बीते 24 घंटों में 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 22 मरीज स्वस्थ हुए है। फिलहाल 409 सक्रिय मरीज हैं इनमें से 110 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 260 मरीज हैं। कोविड केयर केंद्रों में 11 रोगी भर्ती है। दिल्ली में कुल संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,38,373 हो गई है। इनमें से 14,12,880 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,084 है। पिछले 24 घंटे में 72,481 टेस्ट किए गए हैं। कुल हुई जांच में 49,734 आरटी-पीसीआर से और 22,747 एंटीजन से हुए हैं। कंटेनमेंट जोन अब 94 ही रह गए हैं।