छत्तीसगढ़ में 21475 तक पहुंची कोरोना एक्टिव केसों की संख्या, 2764 नए पॉजिटिव, 14 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात सुधरते जा रहे हैं लेकिन अभी भी मौतों का आंकड़ा थमता नजर नहीं आ रहा हैं। आज बुधवार को प्रदेश में 2764 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं आज 44918 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमें से 2764 लोग संक्रमित निकले। अकेले रायपुर में कुल 383 नए मरीज मिले। बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 111 केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 21475 हो गई है। डॉक्टरों का कहना है, कोरोना संक्रमण का असर संभावनाओं से कहीं अधिक व्यापक है। एकदम सामान्य से दिख रहे लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं।

दुर्घटनाओं और दूसरी बीमारियों के शिकार लोग जब अस्पताल पहुंच रहे हैं तो संक्रमित होने का पता चल रहा है। इसका एक मामला सामने आया हैं जिसमें कोरबा की एक चार साल की मासूम बच्ची बिजली के झटके से झुलस गई। इलाज के लिए उसे रायपुर लाया गया। ऑपरेशन से पहले पता चला कि उसे कोरोना है। उसका ऑपरेशन टाल दिया गया। उसे कोरोना वार्ड में भर्ती करने के लिए दूसरे अस्पताल लाया गया, जहां उसे ICU में रखा गया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है, बच्ची को ICU में रखकर निगरानी की जा रही है। सर्जन ने उसकी जांच कर ली है। उसके इलाज की प्रक्रिया चल रही है। इसमें कोई कोताही नहीं होगी।