उदयपुर : आंकड़ों पर दिखने लगा लॉकडाउन की सख्ती का असर, संक्रमण दर घटकर पहुंची 11%

लेकसिटी उदयपुर में लॉकडाउन की सख्ती का असर दिखने मिल रहा हैं जहां हर दिन आने वाले आंकड़ों में कमी आने लगी है। मंगलवार को उदयपुर में चिकित्सा विभाग द्वारा 2398 व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिनमें से 2133 की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 275 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर घटकर 11% पर पहुंच गई है। उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि शहर में कोरोना कम हुआ है, पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। ऐसे में हमें पूरी तरह सजग और सावधान रहना होगा। ऐसे में लापरवाही ना बरतें। अन्यथा जिला प्रशासन को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने के साथ ही अब रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक हजार 903 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हजार 950 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी घटकर अब 5 हजार 200 रह गई है। जो पिछले 1 महीने में अब तक की सबसे कम है।

राजस्थान में राहत : 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई संक्रमण की दर, मिले सिर्फ 3,404 नए मामले

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा हैं और कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो संक्रमण की दर अब 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई जो कि सुखद हैं। बीते 24 घंटों में 3,404 नए संक्रमित मिले जो कि 7 अप्रैल अर्थात 48 दिन में आए केसों में सबसे कम हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट में भी एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह 88 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। सभी जिलों में रिकवर मरीजों की संख्या नए केसों की तुलना में अधिक है। आज पूरे राज्य में 15,635 मरीज रिकवर हुए हैं। इधर मौत के केसों ने अभी भी सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। बीते दिन पूरे राज्य में इस बीमारी से 105 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, प्रदेश का डेथ रेशो अभी भी एक फीसदी से भी कम है।