अलवर : 27 नए पॉजिटिव जबकि 97 कोरोना मरीज हुए रिकवर, अब भी एक्टिव केस 563

कोरोना का कहर थमता जा रहा हैं और संक्रमितो के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं। गुरुवार को 27 नए पॉजिटिव आए जबकि 97 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। हांलाकि अभी भी जिले में 563 एक्टिव केस हैं। इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 37 मरीज, आइसीयू में 13 मरीज जबकि वेंटिलेटर पर 12 मरीज हैं।

गुरुवार केा अलवर शहर 12, लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा 4-4, राजगढ़ व राजगढ़ 2-2, थानागाजी 1 मामला सामने आया हैं। अब आधे जिले से पॉजिटिव की संख्या शून्य आने लगी है। वैसे यह सैंपल की संख्या पर भी निर्भर करता है। अब पहले की तुलना में आरटीपीसीआर से सैंपल की जांच काफी कम हो गई है। बहरोड़, बानसूर, कोटकासिम, तिजारा सहित कई अन्य ब्लॉक से एक भी पॉजिटिव नहीं आया। इस बारे में विभाग की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यहां से सैंपल कम लिए गए या फिर पॉजिटिव ही नहीं आए। भिवाड़ी में भी काेरोना संक्रमण काफी कम हो चुका है। बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां पॉजिटिव रेट एक से भी कम है।

राजस्थान में 99 फीसदी के नजदीक पहुंची रिकवरी रेट, एक्टिव केस 5 हजार से भी कम

कोरोना का संक्रमण अपनी रफ्तार कम करता जा रहा हैं और हर दिन सक्रिय मामले घटते जा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार की बात करें तो 205 नये केस मिले है, जबकि 10 जनों की मौत हुई है। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश के कोरोना के एक्टिव केस अब पांच हजार से कम होकर 4262 पर पहुंच गई। कोरोना के एक्टिव केसों की कमी के चलते जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी कम हो गई। वहीं प्रदेश की रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। राजस्थान की स्थिति देखे तो वर्तमान में पूरे राज्य में जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 9 लाख 50 हजार 618 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 9 लाख 37 हजार 481 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है। कोराेनो से अब तक राज्य में कुल 8875 लोगों की जान जा चुकी है।