कोटा : मरीज जरूर घट रहे लेकिन नहीं थमा मौतों का कहर, सरकारी रिपोर्ट में बताई एक जबकि हुई 7 की माैत

कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी जारी हैं। बीते दिन मंगलवार को जहां 27 नए संक्रमित सामने आए वहीँ सात की माैत भी हो गई। हांलाकि सरकारी रिपाेर्ट में सिर्फ 1 माैत बताई गई है। नए अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. सीएस सुशील ने बताया कि हमारे यहां अब 217 मरीज भर्ती हैं और इनमें से 51 मरीज बहुत ज्यादा सीरियस चल रहे हैं। कुल भर्ती मरीजाें में से 212 ऑक्सीजन, 48 एनईआईवी व 3 वेंटिलेटर पर हैं।

कोरोना रोकथाम के तहत चिकित्सा विभाग का डोर टु डोर सर्वे जारी है। अभियान के तहत मंगलवार को 1298 टीमों ने 55546 घरों का सर्वे किया। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि इस दौरान मिले 1967 आईएलआई और कोविड के लक्षण वाले लोगों को घर पर ही उपचार के लिए जरूरी दवाइयों के किट निशुल्क दिए गए। हाई रिस्क ग्रुप के 236 व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में जाकर परामर्श लेने की सलाह दी गई। सर्वे के दौरान टीमों ने एंटी लार्वा एक्टिविटी भी की। वहीं, मोबाइल ओपीडी वाहन से 208 मरीजों को परामर्श दिया गया, मंगलवार को 6 जगहों पर मोबाइल ओपीडी से शिविर लगाए गए, इनमें से 67 मरीजाें के काेविड सैंपल भी किए गए।

राजस्थान के सुखद आंकड़े, 2% से भी नीचे आई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 1002 संक्रमित

कोरोना के चलते राजस्थान में लंबे समय से लॉकडाउन हैं और आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। ऐसे में कल के आंकड़े बेहद सुखद हैं। आज संक्रमण की दर 2% से भी नीचे आई और सिर्फ 1002 नए संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 6114 मरीज भी ठीक हुए हैं। राज्य में कल की जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। राजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कल कुल रिकवरी रेट 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई।