दिल्ली के लिए राहत भरा रहा मंगलवार का दिन, नौ दिन बाद मिले सबसे कम कोरोना संक्रमित, कोई मौत नहीं

कोरोना की दूसरी लहर में राजधानी दिल्ली के हालात से तो सभी वाकिफ थे जहां ऑक्सीजन और अपस्ताल में बेड को लेकर मारामारी चल रही थी। हांलाकि अब स्थिति संभली हुई हैं जहां कोरोना के आंकड़े कम होते हुए सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 350 से नीचे पहुंच चुका हैं। बीते दिन की बात करें तो मंगलवार का दिन कोरोना के लिहाज से दिल्ली के लिए राहत भरा रहा जहां नौ दिन बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले हैं और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 55,537 सैंपल की जांच हुई है जिनमें 0.05 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल 27 मामले संक्रमित मिलने के अलावा 76 मरीजों को स्वस्थ घोषित भी किया गया। इस दौरान किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। नए मामले कम होने और स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक मिलने की वजह से सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। फिलहाल कोरोना के 349 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 109 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। जबकि 213 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है।

इसी के साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,39,027 हो चुकी है जिनमें से 14,13,590 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 25088 मरीजों की संक्रमण के चलते अब तक मौत हो चुकी है। दिल्ली में अबतक संक्रमण दर 5.15 फीसदी और मृत्युदर 1.74 फीसदी रही है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 0.10 से 0.03 फीसदी के बीच दर्ज की जा रही है।