दिल्ली में 27 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में एनसीबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स बरामद किए हैं, जिनमें मेथामफेटामाइन, एमडीएमए और कोकीन शामिल हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि ये आरोपी छोटे सप्लायर हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क के प्रमुख तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और पूरे देश में ड्रग्स के नेटवर्क को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। गृह मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि दिल्ली पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय इस बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है, जिसमें चार नाइजीरियन नागरिक शामिल हैं।

दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स की खपत का आंकड़ा हर साल 200 से 300 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है, जो नशे के बड़े बाजार को दर्शाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यहां हर साल भारी मात्रा में ड्रग्स आता है और इसकी खपत स्कूलों, कॉलेजों और फार्महाउस पार्टियों के माध्यम से होती है। हालांकि, पुलिस समय-समय पर इस ड्रग्स नेटवर्क पर कार्रवाई करती है और कुछ माल बरामद भी कर लेती है, लेकिन तस्कर अक्सर अपने माल को आसानी से पार कर जाते हैं।

दिल्ली में ड्रग्स की आपूर्ति दो प्रमुख रास्तों से होती है। एक तो अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए पंजाब और फिर दिल्ली पहुंचती है, और दूसरा नेपाल से बिहार या उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली तक आती है। इसके अलावा, दिल्ली में आने वाले ड्रग्स का एक छोटा हिस्सा अमेरिका और अफ्रीकी देशों से भी आता है, जिनमें अफ्रीकन देशों से ड्रग्स की तस्करी खास तौर पर नाइजीरियनों द्वारा की जाती है।