कोरोना की तीसरी लहर में सभी की चिंता बढ़ा दी थी लेकिन अब राहत देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी दिल्ली के लिए सुखद खबर सामने आई हैं जहां संक्रमण घटने के साथ ही मौतों के आंकड़े में कमी आई हैं। आज गुरुवार को 61992 सैंपल की जांच में कोरोना की संक्रमण दर 4.30 फीसदी दर्ज की गई और 2668 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते पांच जनवरी से रोजाना इससे अधिक मरीजों की मौतें हो रही थीं।
इस दौरान बीते 24 घंटों में 3895 मरीजों को छुट्टी मिली है। राजधानी में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार से नीचे आ गई है। कुल 13630 सक्रिय मरीजों में से 9581 अपने घरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अस्पतालों में 1314 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनके अलावा 143 मरीजों को कोविड निगरानी केंद्र और चार रोगियों का उपचार कोविड स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। विभाग ने जानकारी दी है कि अस्पताल में भर्ती 429 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है जिनमें से 102 मरीजों की हालत काफी गंभीर है। इनके अलावा 504 मरीजों का उपचार आईसीयू में चल रहा है।