दौसा : दिनोंदिन कम होती जा रही कोरोना की रफ्तार, मिले 25 नए संक्रमित, 94 प्रतिशत पर रिकवरी दर

जिले में कोरोना की रफ्तार दिनोंदिन कम होती जा रही है। सोमवार को 271 सैंपल की जांच में 25 पाॅजिटिव केस आए हैं। इनमें दौसा में 11, सिकराय में 8 व महवा में 5 पाजीटिव केस आए हैं तो बांदीकुई व लालसोट में एक भी केस नहीं आया। जिले में सोमवार तक 713 एक्टिव केस बचे हैं तथा रिकवरी दर भी बढ़कर 94 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सोमवार की रिपोर्ट में मेहंदीपुर बालाजी थाने के तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना पाजीटिव आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार भले ही कम होता दिख रहा हो, लेकिन 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के संक्रमित मिलने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

पिछले दिनों यहां तीन सौ से अधिक बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद जिले में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। हालांकि चिकित्सा विभाग ने संक्रमित मिले बच्चों में एक भी गंभीर केस नहीं होने तथा तीसरी लहर से इनकार किया है। चिकित्सा विभाग ने बच्चों में संक्रमण बढ़ने की आशंकाओं के बीच तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सोमवार को सीएमएचओ डाॅ. मनीष चैधरी ने एक आदेश जारी कर सभी ब्लाॅक सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि 18 वर्ष तक के बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में कुल बेड के 25 प्रतिशत व आईसीयू के 25 प्रतिशत बेड रिजर्व रखते हुए तत्काल इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें। ऐसे में जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व कोविड केयर सेंटर प्रभारी इंतजाम करने में जुट गए हैं।

राजस्थान: 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई संक्रमण दर, गई 103 लोगों की कोरोना से जान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से कम मरीज सामने आए। राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। राज्य में भले ही कोरोना केस कम हुए है लेकिन इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। आज मिले मरीजों के बाद संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो बीते दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है। राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। बीते दिन राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई।