अपनी ही पगड़ी से फंदा लगा सेना के जवान ने की खुदकुशी, अधिकारीयों पर उठाए सवाल

सूरतगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 62 इंजीनियर रेजीमेंट के जवान पंजाब के मानसा जिले के गांव बुर्ज हरी निवासी 24 साल के फौजी प्रभदयाल सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह ने खुदकुशी कर ली। अपनी ही पगड़ी से फंदा लगाकर 815 सीईटीसी सूरतगढ़ में ड्यूटी के दौरान जवान ने 24 मई को जान दे दी थी जिसका अंतिम संस्कार 25 मई को गांव में ही कर दिया गया था। मृतक की मां ने एक ऑडियो पुलिस को सौंपा, जिसमें प्रभदयाल सिंह का एक संदेश है। मां-बाप ने पुलिस को एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने इकलौते बेटे की खुदकुशी को लेकर सवाल उठाए।

इस संदेश में प्रभदयाल सिंह ने तीन फौजी अफसरों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। जवान ने संदेश में कहा कि वह फौज के अधिकारियों से परेशान हो रहा है। अब वह उनकी गुलामी और बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसलिए मैं इस संसार को अलविदा कह रहा हूं। कृपा मुझे माफ कर देना। इस ऑडियो को आधार बनाकर राजस्थान पुलिस ने तीन सैन्य अफसरों लेफ्टिनेंट कर्नल परंपरित सिंह कोचर और विनोद कुमार व मेजर सूबेदार उधम सिंह के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।