बीकानेर : कोरोना के आंकड़े दे रहे शुभ संकेत, 70 दिन बाद आया सबसे कम आंकड़ा, 24 नए संक्रमित, 7 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर अब अंत की ओर जाती जा रही हैं जहां नए संक्रमितो के आंकड़ों में बड़ी गिरावट देखी जा रही हैं। दो अप्रैल को 21 नए रोगी मिले थे, उसके पूरे 70 दिन बाद गुरुवार को 24 नए रोगी रिपोर्ट हुए। लगातार कम हो रहे रोगियों से मिल रही राहत के बीच कोविड से हो रही मौतों की दुखद खबर बरकरार है। गुरुवार सुबह बीते 24 घंटों में पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती सात कोविड रोगियों ने दम तोड़ दिया।

हालांकि यह अलग बात है कि हॉस्पिटल की एमसीएच कोविड विंग में अब भर्ती कोविड रोगियों की संख्या 46 रह गई है। मतलब यह कि इतने पॉजिटिव रोगी भर्ती हैं। चिंता यह है कि इनमें से 41 रोगी आईसीयू में हैं। इसके अलावा संदिग्ध एवं पोस्ट कोविड वार्ड में मिलाकर लगभग 96 रोगी ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है। मतलब यह कि भले ही नए रोगी कम हो रहे हैं लेकिन पुराने गंभीर रोगियों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। उनमें से हर दिन कोई न कोई दम तोड़ रहा है। उधर, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब कुल एक्टिव केस 370 रह गए हैं। इनमें से 190 हॉस्पिटलों में भर्ती हैं।

राजस्थान में दस हजार के करीब पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

कोरोना लहर के कहर के बीच राजस्थान के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 538 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 23 लोगों ने दम तोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी चल रही है। वहीं, राहत की बात यह है कि गुरुवार को भी 19 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। बारां व जालौर जिले में एक भी मौत नहीं हुई और ना ही कोई पॉजिटिव केस नजर आया। वहीँ गुरुवार को 2268 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10079 ही बचे हैं।