बीकानेर : तांडव मचाने के बाद अब गिर रहा कोरोना का ग्राफ, अस्पताल में खाली हुए बेड

एक समय ऐसा आया था जब कोरोना ने बीकानेर में तांडव मचा रखा था। लेकिन अब लॉकडाउन के साथ ही कोरोना का ग्राफ भी लगातार नीचे गिर रहा हैं। मंगलवार को रिपोर्ट में 233 पॉजिटिव केस आए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव के आए थे, वहां भी अब यह महामारी डबल डिजिट में सिमट गई है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर में 66 पॉजिटिव केस मिले। यहां करीब पौने तीन सौ सेम्पल लिए गए थे। दूसरी लहर के पीक में यहां हर दूसरा केस पॉजिटिव आ रहा था लेकिन अब यह आंकड़ा करीब आठ तक आ गया है।

इसके अलावा रेलवे अस्पताल में दो पॉजिटिव, दो नंबर डिस्पेंसरी में तीन, गंगाशहर डिस्पेंसरी में 23, पीबीएम अस्पताल के चेस्ट व टीबी विभाग में छह, रेलवे स्टेशन पर पांच पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा भी अधिकांश सेंटर पर सिंगल डिजिट में ही पॉजिटिव केस है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित कुछ ऐसे सेंटर्स भी है जहां कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। ​​​​पीबीएम अस्पताल में भी अब रोगियों की संख्या कम हो गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड की संख्या भी पिछले दिनों में बढ़ी है।

राजस्थान में राहत : 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई संक्रमण की दर, मिले सिर्फ 3,404 नए मामले

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा हैं और कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो संक्रमण की दर अब 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई जो कि सुखद हैं। बीते 24 घंटों में 3,404 नए संक्रमित मिले जो कि 7 अप्रैल अर्थात 48 दिन में आए केसों में सबसे कम हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट में भी एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह 88 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। सभी जिलों में रिकवर मरीजों की संख्या नए केसों की तुलना में अधिक है। आज पूरे राज्य में 15,635 मरीज रिकवर हुए हैं। इधर मौत के केसों ने अभी भी सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। बीते दिन पूरे राज्य में इस बीमारी से 105 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, प्रदेश का डेथ रेशो अभी भी एक फीसदी से भी कम है।