दिल्ली : घटकर 0.36 फीसदी पर आई कोरोना संक्रमण दर, मिले महज 231 नए मामले, 36 की मौत

दिल्ली में जहां कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था वहीँ अब आंकड़ों की दर घटते हुए 0.36 फीसदी पर पहुंच गई हैं। कई हजारों में आने वाले संक्रमण के आंकड़े आज सोमवार को महज 231 आए हैं जो कि रविवार को 63610 टेस्ट हुए उनसे मिले हैं। आरटीपीसीआर से 50139 और रैपिड एंटीजन से 13471 जांच की गई। दैनिक मामलों में कमी के साथ मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है। बीते दिन को 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। वहीँ सोमवार को 876 लोग स्वस्थ भी हुए जिसके बाद सक्रिय मरीज घटकर 5208 रह गए हैं।

दिल्ली में अबतक 14,29,475 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 13,99,640 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,627 मौते हो चुकी हैं। मृत्युदर 1.72 फीसदी है। अब सक्रिय मरीज 5208 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 2803 मरीज भर्ती हैं। दो महीने बाद अस्पतालों में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या तीन हजार से कम हुई है। कोविड केयर केंद्र में 147 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 95 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 1932 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। दिल्ली में अभी तक एक करोड़ 98 लाख 21 हजार टेस्ट हो चुके हैं। कुल संक्रमण दर 7.21 प्रतिशत है।