अलवर : तेजी से कम हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या लेकिन अभी भी एक्टिव केस 4795

कोरोना के आंकड़े देखते है तो अलवर जिले में काफी सुधार आया हैं। जहां पहले हजार से ऊपर संक्रमित मिल रहे थे वहां बीते दिन 212 नए पॉजिटिव आए। जिसमें अलवर शहर 72, बानसूर 8, बहराेड़ 9, भिवाड़ी व खेड़ली 7-7, किशनगढ़बास 16, मालाखेड़ा 16, कोटकासिम 8, लक्ष्मणगढ़ 13, मुण्डावर 8, राजगढ़ व रामगढ 10-10, रैणी 12, शाहजहांपुर व तिजारा 4-4, थानागाजी 8 मामले सामने आए हैं।

एक दिन में 442 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। लेकिन, अब भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार 795 हैं। जबकि पिछले करीब 10 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हुई है। लेकिन, इससे पहले जिले में हर दिन करीब 1 हजार से अधिक पॉजिटिव आते रहे थे। इस कारण अब तक अलवर जिले में एक्टिव केस की संख्या अधिक है और प्रशासन की ओर से सख्ती भी है। ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

जिला अस्पताल के अलावा अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन के बेड खाली होने लगे हैं। तभी तो अब ऑक्सीजन के बेड वाले मरीजों की संख्या 700 से कम होकर 323 पर आ गई है। इसी तरह अलवर जिले में आइसीयू पर 101, वेंटिलेटर पर 60 मरीज अभी भी हैं।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।