उदयपुर : दिनों दिन कम होने लगा कोरोना संक्रमण, मिले 201 नए मामले और 945 हुए स्वस्थ

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही कमी के साथ ही अब संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार में भी रफ्तार आने लगी है। बुधवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 1978 व्यक्तियों की कोरोना वायरस जांच करवाई गई थी। जिनमें से 1777 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 201 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उदयपुर में कोरोनावायरस घटकर 10.16 प्रतिशत रह गई है। वहीँ शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित 945 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 49,895 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 4,447 के आंकड़े पर रह गई है।

बता दें कि पिछले 2 महीने से उदयपुर में कोरोना संक्रमण निरंकुश हो चुका था। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बाद संक्रमण दर बढ़कर 30% को पार कर गई थी। लेकिन पिछले 1 सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के बाद अब संक्रमण दर भी घटने लगी है। जो उदयपुर के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर है।

राजस्थान की संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा, मिले 3,886 नए पॉजिटिव, 107 की गई जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया जिसमें 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बीते दिन बुधवार को राज्य में 3,886 नए संक्रमित केस मिले जबकि 107 लोगों की जान गई है। मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। बुधवार को 13,192 मरीज ठीक हुए जिससे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 78,126 रह गया. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है।