जयपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं में होगा सुधार, 10 शहरों के लिए 20 नई उड़ानें जल्द शुरू

कोरोना के इस दौर में जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली थी क्योंकि यहां से उड़ानों की संख्या बहुत कम हो चुकी थी। लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा क्योंकि 31 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए 20 नई उड़ानें जल्द शुरू होने वाली हैं। अक्टूबर के अंतिम रविवार से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल में हवाई सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

जयपुर से चंडीगढ़ के लिए एक नई फ्लाइट शुरू हो चुकी है और आगे देहरादून के लिए एक नई फ्लाइट जुड़ेगी। अभी इन शहरों के लिए 1-1 फ्लाइट थी, अब दोनों शहरों के लिए 2-2 फ्लाइट होंगी। इसी पखवाड़े में एयर एशिया मुम्बई के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। मौजूदा शहरों के लिए हवाई सेवाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ने के साथ वाराणसी, वड़ोदरा, अगरतला, भुबनेश्वर, गोवा, श्रीनगर, कोचीन आदि नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होंगी।