सवाई माधोपुर : नाकाबंदी में पुलिस के हथ्ते चढ़ा स्मैक के साथ तस्कर, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में जिले के बामनवास थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हथ्ते स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा गया हैं। अरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि जिले में स्मैक, गांजा आदि का अवैध कारोबार संचालित है। जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है। इसी के चलते बामनवास पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई।

बामनवास थानाधिकारी बृजेश मीणा ने बताया कि कांस्टेबल भजनलाल के जरिये स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार भेरुपुरा निवासी स्मैक स्मगलिंग में लिप्त रामखिलाड़ी गुर्जर के स्मैक लेकर गंगापुर जाने की सूचना मिली थी। इस पर बामनवास पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए पिपलाई में नाकाबन्दी की गई। जिसे देखकर रामखिलाड़ी गुर्जर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पिपलाई नाकाबन्दी के पास ही पकड़ लिया। उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई।