कोटा : भर्ती मरीजाें की संख्या में लगातार आ रही कमी, रैंडम सैंपलिंग में निकले 2 व्यापारी संक्रमित

अभी कोरोना से जंग पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं और अभी भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। बुधवार को रैंडम सैंपलिंग के दौरान 2 व्यापारी संक्रमित पाए गए हैं। जब से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है, तब से पहली बार दाे व्यापारी पाॅजिटिव मिले हैं। वहीं सरकारी रिकाॅर्ड में बुधवार काे एक भी व्यक्ति की काेराेना से माैत नहीं बताई गई, जबकि काेविड सेंटर में भर्ती 3 मरीजाें की माैत हुई है। भर्ती मरीजाें की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है।

काेराेना की जांच के लिए मंगलवार काे नयापुरा खाई राेड के बाजार में दुकानदाराें की सैंपलिंग की गई थी। बुधवार काे इसकी रिपाेर्ट आई ताे इसमें से खाई राेड के दाे व्यापारी काेराेना पाॅजिटिव पाए गए। इधर काेविड सेंटर में भर्ती मरीजाें की संख्या लगातार कम हाे रही है। बुधवार काे वहां पर 54 मरीज भर्ती थे। ये सभी ऑक्सीजन पर है। इनमें से 3 पाॅजिटिव और 51 निगेटिव हैं। एनआईवी पर 8 मरीज, वेंटिलेटर पर 1, सुपर स्पेशियलिटी विंग के आईसीयू में 26 तथा एनएमसीएच के आईसीयू में 5 मरीज भर्ती थे।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।