बीकानेर : खत्म होने की कगार पर कोरोना की दूसरी लहर, मिले सिर्फ 2 नए रोगी

सोमवार को कोरोना के सुखद आंकड़े सामने आए जो कोरोना की दूसरी लहर के खत्म होने की ओर इशारा कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 945 सैंपल लिए थे। उनकी जांच में सोमवार को सिर्फ दो पॉजिटिव केस आए हैं। मृत्यु का आंकड़ा सोमवार को भी शून्य ही रहा। पिछले कई दिनों से पॉजिटिव रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज होने से आमजन को काफी राहत है। सोमवार को रिकवर होने वाले रोगियों की संख्या 18 रही। कुल एक्टिव केस 120 हैं। राहती की बात यह भी है कि कोविड केयर सेंटर में अब कोई रोगी नहीं है। पीबीएम कोविड हॉस्पिटल में अब 113 रोगी ही भर्ती हैं। सात रोगी होम क्वारेंटाइन हैं।

ब्लैक फंगस से दो रोगियों की मौत, लेकिन पहली बार कोई नया मरीज नहीं

सोमवार को पहली बार ब्लैक फंगस से कोई नया रोगी रिपोर्ट नहीं हुआ। अब तक कुल 82 सर्जरी हो चुकी है। म्यूकोर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से पीड़ित दो रोगियों की सोमवार को मृत्यु हो गई। चार रोगियों की सर्जरी हुई है, जिनमें से एक की आंख निकालनी पड़ी। ब्लैक फंगस के अब तक 121 रोगी सामने आ चुके हैं। पीबीएम हॉस्पिटल के म्यूकोर वार्ड में 75 रोगी भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को मरने वाले दो रोगी काफी दिन से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। ब्लैक फंगस उनके दिमाग में पहुंच गया था।

राजस्थान में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, 10 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है और आंकड़ों में कमी लगातार देखी जा रही हैं। बीते दिन सोमवार को 151 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 533 लोग रिकवर हुए, जबकि 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में 10 जिले ऐसे रहे जहां ना तो कोई नया संक्रमित सामने आया और ना ही कोई मौत हुई। हालांकि, अब तक 33 में से एक भी जिला कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। प्रदेश में अब तक 9,51,256 कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं। इनमें 9,39,664 मरीज रिकवर हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब सिर्फ 2691 रह गई है।