कोटा : पुलिस ने किया कैमरा शोरूम में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 25 लाख के सामान के साथ 2 नकबजन गिरफ्तार

शहर के डिजिटल वर्ल्ड के नाम से शॉपिंग सेंटर में कैमरा शोरूम में लाखों का माल गायब हो गया था जिस मामले में पीड़ित ने 29 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 नकबजन को 25 लाख के सामान के साथ गिरफ्तार किया हैं जिन्होंने लॉकडाउन में माल गायब किया था। 3 महीने से चोरी का माल बेचने की फिराक में थे, लेकिन कैमरे व एसेसिरिज महंगे होने के कारण कोई खरीददार नहीं मिला। आरोपियों ने चोरी का माल घर में ही छिपा कर रखा। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया था। गुमानपुरा थानाधिकारी लखन लाल मीणा ने बताया कि आरोपी विकास नरवाल (23) व विष्णु सुमन (25) को प्रोडक्शन वारंट से कोटा जेल से गिरफ्तार किया।

आरोपी 3 महीने में दो बड़ी नकबजनी की वारदात कर चुके है। दोनो आरोपियों ने 22 जुलाई को दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में ओरिएंट अपार्टमेंट, शास्त्री नगर के एक फ्लैट से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 30 जुलाई को पुलिस ने दोनों को दबोच लिया था। ओर 19 लाख रुपए बरामद किए।

पीड़ित ने थाने में दी शिकायत में बताया था कि सीजन शुरू होने से पहले महंगे कैमरे, बैटरियां, स्टैंड व एसेसरीज का स्टॉक मंगवाया था। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से बाजार बंद था। अज्ञात बदमाश खिडक़ी का सरिया काटकर अंदर घुसे। बदमाशों ने अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरों के तारो को काट दिया। और सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे छिड़क दिया। फिर बड़ी इतमिनान से चोरी को अंजाम दिया। लाखों रुपए के कैमरे व एसेसरीज लेकर फरार हो गए।