बाड़मेर : तीसरी लहर की आशंका के बीच 2 माह का बच्चा आया कोरोना पॉजिटिव, परिवार में कोई भी नहीं संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी हैं जो अब थमता नजर आ रहा हैं। लेकिन तीसरी लहर में बच्चों को खतरा बताया जा रहा हैं। तीसरी लहर की आशंका के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया गुड़ामालानी क्षेत्र के नोखड़ा गांव से जहां 2 माह का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि परिवार में कोई भी संक्रमित नहीं था। इस दो माह के बच्चे की कोई कान्ट्रेक्ट हिस्ट्री नहीं है। इस बच्चे के माता-पिता पॉजिटिव नहीं थे। यह बच्चा जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती है। बच्चे का स्वास्थ्य स्थिर है। ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है। प्रशासन ने भी तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

शिशु रोग विशेषज्ञ एवं प्रभारी डॉ हरीश चौहान का कहना है कि बीते एक माह में अस्पताल में भर्ती 31 मरीजों के कोरोना सैंपल करवाये थे। इसमें से 4 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए थे। तीन दिन पहले 2 माह के बच्चे में कोरोना लक्षण दिखाई देने पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट कल शाम को पॉजिटिव आई है। बच्चा कोविड वार्ड में भर्ती करवाया है। बच्चे का डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। बच्चे का ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है।