डूंगरपुर : महिला के साथ हुई 2.63 लाख की ऑनलाइन ठगी, ओटीपी पूछकर बैंक खाते से निकाले रूपये

जिले में आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें अब एक महिला भी शातिरों का शिकार बन गई। यह मामला डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सामने आया जहां महिला से ओटीपी पूछकर बैंक खाते से रूपये निकाल लिए गए। बैंक खाते से 2 लाख 63 हजार रुपए गंवा चुकी इस महिला ने अब न्याय के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी चांदमल सिंघाड़ा ने बताया कि वह अभी अवकाश पर हैं, लेकिन ऐसा मामला थाने में आने की जानकारी उन्हें मिली है। थाने की ओर से यह मामला साइबर क्राइम में दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

गढ़ा मोरिया गांव निवासी गंगा बरंडा ने एसपी को दिए गए परिवाद में बताया कि खाते से रुपए निकलने के पहले उसके पास एक फोन आया था। एसबीआई एटीएम की जानकारी लेने के बाद वैरिफिकेशन के लिए आरोपी की ओर से ओटीपी कोड पूछा गया था। उसने अनजाने में आरोपी को बैंक कर्मचारी समझकर ओटीपी बता दिया। इसके बाद उसके खाते से रुपए निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। 30 मई को ही उसे रजिस्ट्री के माध्यम से उसका एटीएम कार्ड मिला था। इसके बाद एक जून को बैंक का कर्मचारी बताकर आरोपी ने महिला को पहले विश्वास में लिया बाद में ओटीपी पूछकर खाता खाली कर दिया।