उदयपुर में घटकर 7 प्रतिशत पर पहुंची संक्रमण दर, 182 नए रोगी जबकि 15 मरीज ने तोडा दम

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण अब कंट्रोल होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन घटती जा रही है। गुरुवार को 2 हजार 464 संदिग्धों की जांच में 7.38% की दर से 182 नए रोगी मिले। इनमें 110 शहरी क्षेत्र और 72 रोगी ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं। एक्टिव केस में भी 60% की कमी आई है। 20 मई को एक्टिव केस 9 हजार के पार थे। लेकिन 27 मई को यह संख्या घटकर 4023 रह गई। मौतों के मामले में राहत मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार को 15 गंभीर संक्रमिताें ने दम तोड़ दिया। उदयपुर में अब तक 1192 रोगी संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हजार 143 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 50 हजार 493 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 598 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 4 हजार 23 पर पहुंच गई है।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक राजीव बचाने कहा कि शहर में कोरोना की खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमें पूरी तरह सावधानी और संयम रखना होगा। तब भी हम कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म कर पाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में अब भी कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिनके खिलाफ लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी कुल 128 लापरवाह लोगों के चालान काटे गए। जिनसे पुलिस ने 2 लाख 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।