जोधपुर : कोरोना के आंकड़ों में भारी गिरावट, लेकिन 34 संक्रमितों ने गंवाई अपनी जान

जोधपुर में कोरोना का तांडव जारी हैं जहां बीते दिन 34 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी। हांलाकि राहत की खबर यह है कि शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले 521 कम होकर 1818 हो गई। यह आंकड़ा 6,316 सैंपलों की जांच में सामने आया हैं। वहीं इस साल पहली बार एक ही दिन में सबसे अधिक 1223 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मई माह में कोरोना के रौद्र रूप में कुछ कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। जोधपुर में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 22,594 तक जा पहुंची है। जोधपुर के लिए पूरा अप्रैल माह बेहद मुश्किल भरा रहा था। अप्रैल माह में 32,826 संक्रमित मिले थे। वहीं 411 संक्रमितों की मौत हो गई थी।

जोधपुर में आज सबसे अधिक 218 रोगी शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर जोन से मिले है। इसके अलावा 188 मसूरिया, 186 रेजीडेंसी, 178 मधुबन, 139 महामंदिर से संक्रमित मिले। गत वर्ष कोरोना के हॉट स्पॉट रहे शहर परकोटा, उदय मंदिर व प्रताप नगर क्षेत्र से कम मरीज मिलने से राहत मिली हुई है। प्रताप नगर से 127, परकोटे से 50 व उदय मंदिर से 45 संक्रमित मिले है।

राजस्थान में कोरोना : मिले 17,652 नये संक्रमित, 160 की मौत, SMS में सभी वेंटिलेटर फुल

राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से 17 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। शनिवार की बात करे तो राज्य में रिकॉर्ड 17 हजार 652 नये कोरोना मरीज मिले। वहीं, 160 मरीजों की मौत भी हुई। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले। यहां, शनिवार को 3441 नये मरीज मिले हैं, जबकि 54 मरीजों की मौत भी हुई। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल SMS में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। यहां सभी वेंटिलेटर फुल हो गए हैं, जबकि अन्य बेड 60% से ज्यादा भर गए हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अजमेर सहित अन्य अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। भर्ती होने के लिए मरीजों की लम्बी वेटिंग चल रही है।

भारत में कोरोना : पहली बार 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3,684 की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज मिले, 3,684 लोगों की जान भी चली गई। इसके साथ ही 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे। इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या थी। मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई पड़ रहा है।