सीकर : 18 नए संक्रमित जबकि इसके पांच गुना मरीज हुए रिकवर, 2 की मौत

सीकर में कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा हैं लेकिन अभी भी मौतें होने जारी हैं जो चिंता की बात हैं। जिले में बुधवार को 18 नए संक्रमित मिले जबकि इसके पांच गुना 90 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसके बाद सीकर में 476 एक्टिव केस है। जिले में अब तक 30,724 पॉजिटिव मिले चुके हैं। इनमें से 29916 स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड हॉस्पिटल में उपचाराधीन एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हुई है।

बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो सीकर शहर, फतेहपुर, खंडेला, कूदन व पिपराली में 1-1 पॉजिटिव मिला। नीमकाथाना में 7 व श्रीमाधोपुर और दांता में 3-3 पॉजिटिव मिले। पिपराली के वार्ड 18 के 60 वर्षीय वृद्ध और राधाकिशनपुरा की 45 वर्षीय महिला की सांवली अस्पताल में मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से 332 की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में केवल जयपुर ने लगाया संक्रमण का शतक, 15 जिलों में एक भी मौत नहीं

राजस्थान में कोरोना महामारी अब काबू में होती नजर आ रही हैं जहां संक्रमण की की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। राजस्थान में बुधवार को 520 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके अलावा 30 मौत भी हुई। वहीँ 2282 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। राजस्थान में अब 11,832 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 47 हजार 932 सैंपल लिए गए। जबकि 520 केस नए केस आए। ऐसे में प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.94 फीसदी हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 15 जिलों में एक भी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई। इनमें धौलपुर और बारां ऐसे जिले हैं। जहां कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया और ना ही किसी मरीज की मौत हुई।