अलवर : 45 दिन बाद पहली बार मिले 200 से कम संक्रमित, 9 लाेगों की हुई माैत

कोरोना का गिरता संक्रमण अच्छे संकेत दे रहा हैं। जिले में अब काेराेना का संक्रमण लगातार कम हाे रहा है। शुक्रवार काे 45 दिन बाद पहली बार एक दिन में 200 से कम संक्रमित मिले, जबकि 9 लाेगाें की माैत हुई। शुक्रवार काे जिले में 178 संक्रमित मिले हैं। जिले में 13 अप्रैल काे 187 संक्रमित मिले थे। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई। अब एक्टिव केस भी 3866 ही रह गए और एक दिन में 1101 मरीज स्वस्थ हाेने पर डिस्चार्ज किए गए।

शुक्रवार काे अलवर शहर में 58, बानसूर में 18, बहराेड़ व तिजारा में 15-15, शाहजहांपुर में 12, राजगढ़ में 10, खेड़ली व रामगढ़ में 8-8, कोटकासिम व थानागाजी में 7-7, किशनगढ़बास, मालाखेड़ा व लक्ष्मणगढ़ में 5-5, भिवाड़ी व रैणी में 2-2 और मुंडावर में 1 नया संक्रमित मिला। सीएमएचओ ऑॅफिस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी और प्राइवेट डेडिकेटेड काेविड हास्पिटल में 454 एवं डेडिकेटेड काेविड हैल्थ सेंटर में 71 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में 291 मरीज ऑक्सीजन सपाेर्ट, 92 आईसीयू, 58 वेंटिलेटर एवं 84 आईसालेशन बैड पर भर्ती हैं, जबकि 3341 का हाेम आइसाेलेशन में इलाज चल रहा है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।