जोधपुर : 3109 संदिग्धों की जांच में मिले 171 संक्रमित, 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत

कोरोना की रफ्तार थमने लगी लगी हैं जहां शनिवार को 3109 संदिग्धों की जांच में 171 संक्रमित मिले। इसके चलते पॉजिटिव की दर 5.5 प्रतिशत पहुंच गई। शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 615 पहुंच गया। 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एम्स में निम्बों का तालाब ओसियां निवासी नैन कंवर (56), जोधपुर की शारदा देवी (55), रूपनगर पावटा की सरिता चौधरी (41) की मौत हुई। वहीं एमडीएमएच में बालेसर के मेगाराम (67) और एमजीएच में चौपासनी के हरिसिंह (48) की मौत हुई।

मई में कुल संक्रमितों की संख्या 33012 और डिस्चार्ज 49489 हुए। वहीं मौत का आंकड़ा 713 पहुंच गया। जनवरी से अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 68685, डिस्चार्ज 63533 और 1157 मौतें हैं। प्रतापनगर में 0, शहर परकोटा में 4, उदयमंदिर में 0, महामंदिर में 8, मसूरिया में 3, शास्त्रीनगर में 16, मधुबन में 8, रेजिडेंसी में 8, बीजेएस में 2 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 10 ब्लॉक में बनाड़ में 9, सालावास में 17, बिलाड़ा में 10, भोपालगढ़ में 3, ओसियां में 25, बावड़ी में 4, फलोदी में 2, बाप में 2, शेरगढ़ में 41, बालेसर में 9 पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।