बीकानेर : सुबह की रिपोर्ट में मिले 161 संक्रमित, जल्द डबल डिजिट में पहुंचने की संभावना

कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा हैं जहां आज रविवार को सुबग की रिपोर्ट में 161 संक्रमित सामने आए। इसी के साथ जांच केन्द्रों पर कतारें भी छोटी होती जा रही हैं जो अच्छे संकेत हैं। गिरते संक्रमण को देखते हुए लगता हैं कि रोज मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा जल्द ही दहाई की संख्या में आ जाएगा। जिन सैंपल सेंटर्स पर सुबह की रिपोर्ट में डेढ़ सौ से दो सौ के पास पॉजिटिव केस आ रहे थे, वहां अब संख्या घटकर चालीस से पचास के बीच हो गई है। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में शनिवार को हुए टेस्ट के आधार पर 45 पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं, पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में भी कोरोना रोगियों की संख्या कम हो रही है। यहां पहले 200 से अधिक पॉजिटिव रोज आ रहे थे। जो अब पचास के आसपास सिमट गए हैं।

बीकानेर में जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस ज्यादा आ रहे हैं। उनमें शिवबाड़ी, बंगला नगर, तिलक नगर, सर्वोदय बस्ती, जयनारयण व्यास कॉलोनी मुख्य है। बीकानेर में रविवार को डागा चौक, शीतला गेट, कालीमाता मंदिर, जस्सूसर गेट, मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर, नत्थूसर बास, करमीसर, मुरलीधर व्यास नगर, नत्थूसर गेट, जवाहर नगर, चूंगी चौकी, रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती, चूंगी चौकी, मुक्ताप्रसाद नगर, बंगला नगर, पुरानी गिन्नाणी, विवेक नगर, रानीसर बास, कोरियों का मोहल्ला, भुट्‌टों का कुआ, इंदिरा कॉलोनी, समता नगर, बीछवाल, चौतीना कुआ, माजिसा की बड़ी, करनी नगर, गांधी नगर, करणी नगर, बीछवाल, कैलाश पुरी, रेलवे कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, जयपुर रोड, तिलक नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, कांता खतूरिया कॉलोनी, सार्दुल कॉलोनी, गंगाशहर, देशनोक सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस है।