अलवर : एक प्रतिशत से भी नीचे पॉजिटिव रेट के साथ मिले दूसरी लहर के सबसे कम कोरोना संक्रमित

कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं जहां जिले में पॉजिटिव रेट अब 1 प्रतिशत से भी कम आ चुकी हैं और मंगलवार को दूसरी लहर के सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 16 नए पॉजिटिव आए। जबकि 101 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि अब भी जिले में कोरोना के 717 एक्टिव केस हैं। ऑक्सीजन बेड पर अब केवल 46 मरीज हैं। जबकि मई माह में ऑक्सीजन बेड पर 700 मरीज हो गए थे। आइसीयू व वेंटिलेटर दोनों को मिलाकर जिले में 30 मरीज भर्ती हैं।

मंगलवार के आंकड़ों की बात करें तो अलवर शहर 4, बहरोड़, कोटकासिम, राजगढ़, रामगढ़, रैणी, तिजारा से 1-1 और भिवाड़ी से 5 संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन की कोरोना रिपोर्ट को देखकर यह कहा जा सकता है कि अब करीब आधे जिले में कोरोना के नए मरीज आने बंद हुए हैं। मतलब संक्रमण तेजी से कम हो गया है। हालांकि डॉक्टरों का साफ कहना है कि तीसरी लहर के आने का डर है। इस कारण प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना गाइडनाइन का 100 प्रतिशत पालन करना जरूरी है।

राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना सिमटता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा गिरता जा रहा हैं और तीन महीने बाद एक दिन में मिलने वाले संक्रमितो की संख्या 200 से नीचे पहुंची हैं। बीते दिन राज्य में कुल 172 केस आए है, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीँ राज्य में मंगलवार को 1006 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5619 रह गया हैं। राज्य की अब तक की स्थिति देखे तो कुल 9.50 लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जबकि 9.35 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो गए। वहीं 8856 लोगों की अब तक इस बीमारी से जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियाें में और ढील दी है।