अलवर : अभी भी सामने आ रहे हैं नए संक्रमित, 500 से ऊपर हैं एक्टिव केस

कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने लगी हैं जहां नए संक्रमितो की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। जिले में शुक्रवार काे 16 नए पाॅजिटिव मिले लक्ष्मणगढ़ में 6, अलवर शहर में 4, खेड़ली में 2, भिवाड़ी, मालाखेड़ा, मुंडावर व शाहजहांपुर में 1-1 संक्रमित मिले हैं। जबकि स्वस्थ हाेने पर 27 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार जिले में अब 552 एक्टिव केस बचे हैं, जिनमें से 458 मरीज हाेम आइसाेलेशन में है। जिले में 74 मरीज डेडिकेटेड हाॅस्पिटल व 20 काेविड हैल्थ सेंटराें में भर्ती हैं। इनमें से ऑक्सीजन सपाेर्ट पर 33, वेंटकलेटर व आईसीयू सपाेर्ट पर 12-12 और अाइसाेलेशन बैड पर 37 मरीज भर्ती हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पड़ने लगा फीका, 150 नए मामले और गई नौ लोगों की जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण सुस्त पड़ने लगा हैं जहां 2 मई को सर्वाधिक 18298 संक्रमित मिले थे और अब बीते दिन सिर्फ 150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3783 पहुंच गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। 22 जिले एक साथ डेल्टा वैरिएंट को हराकर कोरोना फ्री होने की दहलीज हैं। 22 जिलों में एक्टिव रोगी सौ से कम हो चुके हैं।