नागौर : बेकाबू कोरोना की रफ़्तार बरकरार, 156 नए संक्रमित, 3 की मौत, पुलिस की सख्ती बरकरार

हर गुजरते दिन के साथ कोरोना बेकाबू हो रहा है। जिले में हालात खराब हो रहे हैं। रविवार शाम में आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में 156 नए मरीज मिले हैं। वहीं संक्रमण के कारण 3 मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2079 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 16183 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 151 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 13953 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

नागौर पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को नागौर सर्किल में 35, मूडण्वा सर्किल में 4 व मेड़तासिटी सर्किल में 14 सहित कुल 53 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है। इन लोगों की RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्था से छोड़ा जाएगा। पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत बिना मास्क पाये जाने पर 11 लोगों पर कार्रवाई कर 5500 रुपए का जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 1077 कार्रवाई कर कुल 107700 रुपए का जुर्माना और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 310 चालान काटकर 34400 रुपए का जर्माना वसूला गया और 7 वाहन जब्त किए गए हैं।

राजस्थान में कोरोना : 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट, 24,440 मरीज हुए रिकवर

रविवार राजस्थान के लिए सुखद खबर लेकर आया जिसमें 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट गिरते हुए 10,290 नए संक्रमित मिले जबकि 24,440 मरीज रिकवर हो गए। हांलाकि मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं और बीते दिन 156 मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से नीचे रही। रिकवर मरीजों की संख्या अब तक के कोरोनाकाल में एक दिन में हुई रिकवरी में सबसे ज्यादा है। बड़ी संख्या में रिकवरी होने के कारण राज्य में एक बार फिर एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई। प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक कुल 8 लाख 59 हजार 669 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है, जबकि 6 लाख 58 हजार 510 रिकवर हो गए। वहीं 6777 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना : घट रहे है मामले लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक, गई 4095 मरीजों की जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब कम होते दिखाई दे रहा है। रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 2 लाख 81 हजार 683 रहा और 3 लाख 78 हजार 388 लोगों ने कोरोना को मात भी दी लेकिन इस दौरान 4,092 मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 846 की कमी आई है। यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। फिलहाल देश में 35 लाख 12 हजार 660 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।