बीकानेर : खत्म होने के करीब कोविड का प्रकोप, 3000 सैंपल में मिले महज 15 संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगभग खत्म होने के करीब हैं जहां हर दिन संक्रमण घटते ही जा रहा हैं। रविवार को करीब 3000 सैंपल में 15 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। ढाई महीनों बाद इतने कम रोगी रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े को सच माना जाए तो ये रोगी 2976 सैंपल की जांच में सामने आए हैं। मतलब यह कि तीन हजार में से 15 यानी पाॅजिटिविटी रेट घटकर आधा प्रतिशत तक नीचे आ गई जो पीक में 46 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। बीकानेर में एक दिन में 1100 तक पॉजिटिव रोगी रिपोर्ट हुए थे।

लगातार नए रोगी घटने के साथ ही मरीज ठीक होने का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। रविवार को बीकानेर में कुल एक्टिव रोगी 291 रह गए हैं। एक मई से तुलना करें तो उस दिन 8864 एक्टिव केस बीकानेर जिले में थे। मतलब यह कि 45 दिनों में 30 गुना घट गया है कोरोना है। इन सबके बावजूद अब भी पीबीएम हॉसपिटल में कोविड, पोस्ट कोविड और नॉन कोविड मिलाकर 121 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एमसीएच विंग में भर्ती 37 रोगियों में से 29 को आईसीयू में रखा गया है।

देश में रविवार को मिले 70,984 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 लाख से कम

देश में नए कोरोना मरीजों के मिले की संख्या में लगातार कमी आ रही है। बीते दिन यानी रविवार की बात करे तो 70,984 नए कोरोना मरीज मिले। 3,922 लोगों की मौत भी हुई। 1 लाख 19 हजार 469 मरीज ठीक भी हुए। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,485 की कमी आई इसके साथ ही देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 961 हो गई है। यह पिछले साल 17 सितंबर को आए पहले पीक से भी कम हैं। तब 10 लाख 17 हजार 705 एक्टिव केस थे। इसके बाद इनमें कमी होती गई। आपको बता दे, 9 मई को सबसे ज्यादा 37 लाख 41 हजार 302 कोरोना एक्टिव मरीज थे, फिर इसमें गिरावट आने लगी।