उदयपुर से आ रही राहत भरी खबर, मिले 3 महीनों में अब तक के सबसे कम संक्रमित, 176 हुए स्वस्थ

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना से हालत अब नियंत्रण में आने लगे हैं। बीते दिन सोमवार के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां 15 नए मामले सामने आए जो कि बीते 3 महीनों में अब तक के सबसे कम है। सोमवार को उदयपुर में 916 व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिसमें से 901 की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 14 शहरी और एक ग्रामीण इलाके में रहने वाले मरीज हैं। इसी के साथ ही सोमवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित 176 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हजार 450 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं एक्टिव किस की संख्या भी घटकर 777 ही रह गई है। जबकि 4 मरीजों की संक्रमण की चपेट में आने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि शहरवासियों की सजगता की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। ऐसे में हमें आगे भी सजग और सावधान रहना होगा। तब ही हम कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म कर पाएंगे।

राजस्थान में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।